11/11/2023
यूसीसी इतनी जरूरी तो राज्य के बजाय देश में लागू कराए सरकार: गरिमा मेहरा दसौनी

देहरादून(आरएनएस)। प्रदेश कांग्रेस ने समान नागरिक संहिता को उत्तराखंड के बजाय पूरे देश में लागू करने का सुझाव दिया है। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि यदि यूसीसी देश के लिए इतनी ही जरूरी है तो फिर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इसे केंद्र सरकार के जरिए देशभर में लागू करवाना चाहिए। गरिमा ने कहा यूसीसी केंद्र का मुद्दा है और यदि भविष्य में केंद्र सरकार देश में यूसीसी लाती है तो फिर इस स्थिति में उत्तराखंड में यूसीसी की कवायद बेमानी साबित हो जाएगी। माहरा ने कहा कि सरकार ने सरकार ने यूसीसी का ड्राफ्ट अब तक विपक्ष के साथ साझा नहीं किया है। जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तीन बार इसके लिए मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख चुके हैं।