निर्दलीय विधायक उमेश का बयान गैर जिम्मेदाराना: गरिमा दसोनी

देहरादून(आरएनएस)। विधानसभा में निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के 500 करोड़ में सरकार गिराने के बयान को कांग्रेस ने बेहद गैर जिम्मेदाराना करार दिया। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने इस बयान को विधानसभा की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया। कहा कि स्पीकर इस मामले में विधायक को लगाए गए आरोपों को साबित करने को निर्देशित करें।  मीडिया में जारी बयान में गरिमा दसोनी ने कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है। विधानसभा का पटल कोई अखाड़ा नहीं है, जहां कोई भी अपने पुराने लड़ाई झगड़ों का सेटलमेंट करे। कहा कि विधायक के आरोपों से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पहला सवाल यही है कि यदि सरकार गिराने का षड्यंत्र हो रहा है, तो इससे उमेश कुमार को क्यों परेशानी हो रही है। इससे सरकारी खुफिया तंत्र पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। उसके पूरी तरह से ध्वस्त होने की पुष्टि हो रही है। क्योांकि एक निर्दलीय विधायक को सरकार गिराने की सूचना सरकार से पहले पता चल रही है। एक सवाल ये भी है कि क्या भाजपा के विधायक ऐसे हैं, जो कोई भी धन पशु उन्हें खरीद सके। कहा कि राज्य में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने वाली इस स्थिति में विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका बेहद अहम हो जाती है। स्पीकर आरोप लगाने वाले सदस्य से तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर उन्हें साबित करने को निर्देशित करें।