गढ़वाल विवि में बाल रंग यात्रा का समापन

श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल विश्वविद्यालय की लोक कला संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित बाल रंग यात्रा के समापन अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण बचाओ स्वच्छता लाओ पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। नाटक के जरिए संदेश दिया कि हमें अपने आसपास की जगहों को स्वच्छ रखना चाहिए पेड़ों को लगाना चाहिए अनावश्यक गंदगी नहीं करनी चाहिए और ना ही पानी की बर्बादी करनी चाहिए नाटक में पात्रों ने जल ही जीवन है को आधार बनाकर विभिन्न प्रकार से पानी को बचाने के उपायों को अभिनय के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचाया। यह संदेश दिया कि हमें किस तरह से अपने घरों में अपने स्कूल में अपने आसपास के वातावरण में किस तरह से स्वच्छता रखनी चाहिए, क्योंकि आज स्वच्छता ना होने के कारण ही नथिया गंदे जल से दूषित हो गई हैं जगह जगह गंदे पानी के ढेर होने से बीमारियां होने लगी हैं जगह जगह लोगों द्वारा गंदगी डालने से बहुत ही हानिकारक बीमारियां शुरू होने लगी है, इसीलिए नाटक के जरिए सभी लोगों को यह सूचना दी गई कि हमें किसी भी हालत में अपने उत्तराखंड को और अपने देश को स्वच्छ बनाना है ताकि हम निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर रह सके। नाटक में अंबिका, शिवानी, शिक्षा राणा,अंजना, श्रेया, कंचन, निकिता, कर्ण रावत, मयंक प्रोहित, अमन कुमार, आकाश, हिमांशु, शिवम प्रकाश, देशबंधु, वैभव, प्रीत, भानु, वंश, युवराज बिष्ट, पवन, कर्ण कुमार, साजन भट्ट, लक्ष नेगी आदि मौजूद थे।