आयुक्त गढ़वाल मंडल अध्यक्षता में हुई देहरादून में संचालित स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यों की समीक्षा बैठक

almora property
almora property

देहरादून। आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त शिविर कार्यालय ईसी रोड देहरादून में संचालित स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुक्त गढ़वाल मंडल ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में संचालित स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने वर्तमान में संचालित ड्रेन निर्माण एवं ट्रेन मरम्मत कार्य को 15 जून से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीवर, भूमिगत विद्युत लाइन, पुरानी ड्रेन मरम्मत कार्य यथा शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि रात्रि में अधिक समय तक कार्य किया जाए। उन्होंने रात्रि में 09ः00 बजे से कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए, उन्होंने पुलिस अधीक्षक यातायात से दूरभाष पर वार्ता करते हुए रात्रि में समय अवधि बढ़ाने की अनुमति देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, इसके लिए कार्यदायी संस्थाओं एवं ठेकेदारों को भी निर्देशित करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रतिदिन कार्यों की प्रगति के प्रतिशत को मॉनिटर करते रहे। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि कार्यों को लंबा ना खींचा जाए इसके लिए मानव श्रम एवं उपकरण बढ़ाए जांए। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में राजपुर रोड, घंटाघर, दिलाराम चौक, बहल चौक , ईसी रोड, आराघर,  प्रिंस चौक  तक,  घंटाघर से किशननगर चौक  तक वर्तमान में कार्य संचालित हो रहे है।
बैठक में सीजीएम तकनीकि जे.एस चौहान,एजीएम अधिप्राप्ति एवं अनुबंध गिरीश पुण्डीर, एजीएम वाटर वक्र्स कृष्णा चमोला, एसई लोनिवि अनिल कुमार, परियोजना प्रबन्धक पीआईयू परियोजना प्रबन्धक प्रवीण कुश आदि उपस्थित रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is