गर्दन के ट्यूमर को चार घंटे के ऑपरेशन के बाद सफलता पूर्वक निकाला
देहरादून(आरएनएस)। दून अस्पताल में 61 साल की महिला का चार घंटे तक जटिल ऑपरेशन किया गया। महिला की गर्दन में ट्यूमर था। डॉक्टरों की टीम ने इस जटिल ऑपरेशन में ट्यूमर को पूरी तरह निकालने में सफलता हासिल की है। ईएनटी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विकास सिकरवार ने बताया कि पिछले दिनों एक महिला खाना गटकने में दिक्कत और गले में दर्द की शिकायत लेकर आई थी। उसकी एमआईआर और अन्य जांच की गई तो पता चला कि महिला की गर्दन में बड़ा ट्यूमर है। जो मुख्य तंत्रिका और रक्तवाहिकाओं से चिपका हुआ था। डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने का फैसला लिया, जो काफी जटिल था। रक्त वाहिकाएं और तंत्रिकाओं के ट्यूमर से चिपके होने की वजह से यह जानलेवा भी हो सकता था। ऐसे में डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन के दौरान दूरबीन का भी इस्तेमाल किया। ऑपरेशन में करीब चार घंटे निकले और ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। आपरेशन करने वाली टीम में डॉ. विकास सिकरवार के साथ डॉ. प्रियंका, डॉ. मोनिका, डॉ. अनुराग, एनेस्थीसिया विभाग की डॉ. शोभा, डॉ. दीपिका, नैना और लक्ष्मी मौजूद रहे। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना, एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल, डिप्टी एमएस डॉ. धनंजय डोभाल, एचओडी डॉ. भावना पंत ने सफल ऑपरेशन के लिए टीम को बधाई दी है।