27/06/2021
गैराज में खड़ी कार में लगी आग
हरिद्वार। बीएचईएल के सेक्टर पांच के गैराज में पेंट होने आई कार में अचानक आग गई। देर रात किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक पूरी कार जलकर स्वाह हो गई थी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शनिवार रात करीब 2 बजे सूचना मिली कि सेक्टर पांच खोखा मार्केट के पास गैराज में कार में आग लग गई है। सूचना मिलते ही मायापुर सर्विस फायर स्टेशन से दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जानकारी जुटाने पर मालूम हुआ कि गैराज के मालिक शमशेर अली पुत्र युसूफ के पास कार डेंट पेंट के लिए आई थी जिसमें रात्रि में अचानक आग लग गई।