गन्ने का दाम घोषित नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

रुड़की(आरएनएस)। सरकार की ओर से गन्ना मूल्य घोषित नहीं होने से नाराज भाकियू टिकैत ने सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। रविवार को भाकियू के नगर कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री ने कहा कि पेराई सत्र शुरू हुए दो महीने का समय गुजर चुका है। किसान लगातार अपना गन्ना शुगर मिल को आपूर्ति कर रहा है। शुगर मिल भुगतान भी कर रही है। लेकिन सरकार की ओर से अभी तक गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को यह जानने का अधिकार है कि उनकी उपज किस मूल्य पर खरीदी जा रही है। उन्होंने पंजाब प्रदेश का हवाला देते हुए कहा कि वहां की सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य काफी समय पहले घोषित कर दिया था, लेकिन उत्तराखंड सरकार की ओर से दो महीने बाद भी गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया जा सका। कहा कि सरकार से कई बार गन्ने के दाम घोषित करने की अपील की जा चुकी है। कहा कि किसान गन्ने का दाम पांच सौ रुपये प्रति कुंतल से कम किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं करेगा। कहा कि सरकार ने किसानों की बात को नजर अंदाज किया तो सड़कों पर गन्ने की होली जलाकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने सरकार पर पूंजीपतियों को संरक्षण देने औश्र किसानों व मजदूरों का शोषण किए जाने के भी आरोप लगाए। इस अवसर पर भाकियू के प्रदेश कोषाध्यक्ष चौधरी सुक्ररम पाल सिंह, वेदपाल पंवार, जोगिंदर सिंह, सलीम अंसारी, कंवरपाल और वेदपाल फौजी आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!