गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू का प्रदर्शन
रुड़की। भाकियू ने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील मुख्यालय पर हंगामा कर प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने एसडीएम को अपनी तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। कहा कि मिल का पेराई सत्र शुरू होने से पहले समस्या का निस्तारण न होने पर आंदोलन किया जाएगा। भाकियू (टिकैत) के चौधरी कीरत सिंह के साथ भंवर सिंह, साधूराम, बिजेंद्र सिंह, रोहताश, मोनू, सोमपाल सिंह, बंगाल सिंह, विनोद कुमार, संजय कुमार, विजय कुमार, मनोज कुमार, ओमपाल, रजनीश, सोमेंद्र, विकास कुमार, असलम आदि कार्यकर्ताओं ने लक्सर तहसील मुख्यालय पहुंचे और गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर हंगामा कर प्रदर्शन किया।
बाद में उन्होंने एसडीएम वैभव गुप्ता से मुलाकात कर उन्हें तीन मांगों का ज्ञापन सौंपा। कहा कि नई सट्टा नीति गन्ना किसानों के खिलाफ है। गन्ने की बोगी की पर्ची (टी कार्ट) 20 कुंतल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। कहा कि बिजली कटौती की वजह से किसान की गन्ने पर लागत बढ़ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मिल का पेराई सत्र आरंभ होने से पहले तीनों मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे मजबूर होकर आंदोलन करेंगे। एसडीएम ने मिल प्रबंधन वच सहायक गन्ना आयुक्त से बात कर सकारात्मक कार्रवाई कराने का आश्वासन किसानों को दिया।