गणितीय व भाषाई कौशल को बच्चों तक ले जाने में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण
अल्मोड़ा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में तीन दिवसीय प्रधानाध्यापकों के बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान प्रशिक्षण का उद्घाटन अपर निदेशक एस.सी.ई.आर.टी आशा रानी पैनयूली द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए अपर निदेशक श्रीमती पैनयूली ने कहा कि शिक्षक गणितीय व भाषाई कौशल को बच्चों तक ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। अपर निदेशक ने कहा कि निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान के लक्ष्यों को प्राप्त करना आवश्यक है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे गुणवत्ता संवर्धन के लिए वचनबद्ध एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करें। डाइट में जिला संसाधन विभाग के प्रभारी गोपाल सिंह गैड़ा ने स्काउटिंग व गाइडिंग के क्षेत्र में अपर निदेशक को एशिया पेसिफिक पुरस्कार मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। गैड़ा द्वारा शिक्षकों को विद्यालय की सामान्य प्रक्रियाओं में प्रधानाध्यापकों की भूमिका एवं उत्तरदायित्व की जानकारी भी दी गई। समन्वयक प्रवक्ता डायट डा. हेम जोशी द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे विद्यालय विकास योजना का निर्माण करें और प्रशिक्षण का लाभ विद्यालय तक ले जाए। प्रशिक्षण में विभिन्न विकास खण्डों से प्राथमिक के 93 प्रधानाध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस अवसर पर डायट प्रभारी प्राचार्य जी जी गोस्वामी, ललित मोहन पाण्डेय, डा. कमलेश सिराड़ी, महेन्द्र भण्डारी, डा. बी.सी पाण्डे, निलेश उपाध्याय, प्रकाश पंत, प्रकाश चन्द आर्य, महेन्द्र भण्डारी, अजीम प्रेमजी से संदीप कुमार, डा. हेम लता पाण्डेय, डा. सुमन बिष्ट, दिनेश आर्य, सन्दर्भ दाता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. हेम जोशी द्वारा किया गया।