गंगोलीहाट में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ

पिथौरागढ़। गंगोलीहाट में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ। इस दौरान स्थानीय युवाओं व स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। साथ ही वॉलीबॉल प्रतियोगिता के मुकाबले खेले गए। मंगलवार को हाटकला एवं सांस्कृतिक मंच की तरफ से आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष जयश्री पाठक व एसडीएम एके शुक्ला ने दीप जलाकर किया। इस दौरान स्थानीय कलाकारों व स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए, जिसका आनंद लेने दर्शकों की भीड़ जुटी रही। इस मौके पर विनोद कुमार मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के मैच खेले गए। जिसमें नेपाल बी, टुंडा, नेपाल ए मल्लागरखा, हाट बौराणी, चौड़ा, खतिगांव अघौरा, ग्वाडी की टीमों ने भाग लिया। मैच का आनंद लेने दर्शकों की भीड़ जुटी रही। वीरेंद्र सिंह व मोहन ग्वासीकोटी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। बुधवार को सेमी फाइनल व फाइनल खेले जाएंगे। हाटकला एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष धीरेंद्र बिष्ट व उपाध्यक्ष शंकर लाल शाह उर्फ लवली ने बताया देर रात गायक कैलाश कुमार एंड पार्टी व रेहान ग्रुप अल्मोड़ा की टीम विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेगी। इस मौके पर क्षेत्र के कई लोग शामिल रहे।