गंगनहर में कूदे किशोर की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया

रुड़की। यूपी पुलिस अभिरक्षा से गंगनहर में कूदे 17 वर्षीय किशोर की तलाश के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गंगनहर में सर्चिंग अभियान चलाया। काफी प्रयास के बाद भी अभी टीम को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। किशोर के परिजन भी कलियर में ही डेरा डाले हुए हैं। सहारनपुर के गांगलहेड़ी थाना क्षेत्र के मल्ली गांव निवासी 18 वर्षीय उवेश 14 मई से लापता था। उसके परिजनों ने थाने में उसके लापता होने की जानकारी दी थी। उसकी तलाश में पुलिस और परिजन जुटे हुए थे। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि करीब चार दिन से लापता हुए उवैश के 17 वर्षीय छोटे भाई का फोन उसके फोन के वाईफाई से कनेक्ट है। इसके आधार पर पुलिस ने उवैश के छोटे भाई को पूछताछ के लिए मंगलवार को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसका कलियर में किसी बात को लेकर भाई उवेश के साथ विवाद हो गया था। जब वह नहर किनारे बैठे थे तो उसने अपने भाई को गंगनहर में धक्का दे दिया था। पुलिस इस मामले की जांच को लेकर देर रात लापता युवक के नाबालिग भाई को उसके बताए स्थान पर लेकर पहुंची।