गंगनहर में डूबे प्लम्बर सहित दो अन्य शव भी हुए बरामद

हरिद्वार। पथरी पॉवर हाऊस पर शुक्रवार सुबह तीन शव अटके हुए मिले। एक शव की पहचान ज्वालापुर क्षेत्र में गंगनहर में डूबे प्लम्बर के रुप में हुई है जबकि दो शव की पहचान नहीं हो सकी है। तीन दिन पूर्व पूर्व गांव दादूपुर गोविंदपुर निवासी पेशे से पलंबर वसीम 18 वर्ष पुत्र गुलफाम गंगनहर में डूब गया था। कनखल से काम कर लौट रहा वसीम गर्मी लगने पर गंगनहर में नहाने के लिए उतरा था लेकिन तेज बहावक चपेट में आकर डूब गया था। शुक्रवार को पथरी पॉवर हाऊस पर तीन शव अटके हुए मिलने की सूचना पर गैस प्लांट चौकी पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने तीनों शव को शौकिया गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया। एक शव की पहचान वसीम के रुप में हुई। एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि पलंबर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसके परिजन भी पहुंच गए थे। बताय कि अन्य दो शव की पहचान नहीं हो सकी है, जिनकी शिनाख्त कराने का प्रयास कर रहे हैं। बताया कि एक की उम्र 35 और दूसरे की उम्र 42 प्रतीत हो रही है। शव करीब दस से पंद्रह दिन पुराने बताए जा रहे हैं।