22/03/2021
गंगनहर में कूदी महिला को चेतक पुलिसकर्मियों ने बचाया

रुडकी। मानसिक रूप से कमजोर एक महिला ने गंगनहर में छलांग लगा ली। गश्त कर रहे चेतक पुलिसकर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर उसे बाहर निकाला। महिला को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसके पति के हवाले कर दिया गया।
मोहल्ला मलानपुरा निवासी एक महिला मानसिक रूप से कमजोर चल रही है। बीमारी से परेशान होकर वह गंगनहर पुल पर पहुंची तथा छलांग लगा दी। कांवड़ पटरी पर गश्त कर रहे शहर चौकी पर तैनात सिपाही मनीष कुमार और मैराज आलम ने एक किलोमीटर तक बह निकली महिला को गंगनहर से सकुशल बाहर निकाला। इसके बाद उसे राजकीय चिकित्सालय अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला से उसके परिजनों के संबंध में जानकारी ली गई। सूचना पर उसका पति मौके पर पहुंचा। पुलिस ने महिला को उपचार के बाद उसके पति के सुपुर्द कर दिया।