गंगा में डूबने से दिल्ली के युवक की मौत

ऋषिकेश(आरएनएस)। गंगा में नहाते हुए दिल्ली निवासी एक युवक बह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने युवक की तलाश में अभियान चलाया। आधे घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद एसडीआरएफ ने युवक को वानप्रस्थ घाट से बेसुध हालत में बरामद कर लिया। आपात सेवा से युवक को एम्स में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों युवक को मृत घोषित कर दिया।मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के सीता घाट पर दिल्ली जहांगीरपुरी निवासी 21 वर्षीय बासु परिवार के साथ नहाने पहुंचा। नहाते समय अचानक वह गंगा के तेज प्रवाह की चपेट में आकर बह गया। परिवार के सदस्यों ने आसपास मौजूद लोगों की मदद से फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से बासु की तलाश में तत्काल सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया। करीब आधे घंटे की खोजबीन में बासु वानप्रस्थ घाट के किनारे बेसुध हालत में मिला। थानाध्यक्ष रवि सैनी ने बताया कि एम्स में भर्ती कराने के बाद चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। उन्होंने बताया कि गंगा स्नान के लिए पहुंचने वाले लोगों को निर्धारित घाटों पर ही स्नान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जगह-जगह चेतावनी बोर्ड के माध्यम से भी लोगों को पुलिस आगाह कर रही है।


Exit mobile version