गंगा में डूबे हरियाणा के युवक का शव बरामद

ऋषिकेश। पुलिस ने शिवपुरी गंगा में डूबे हरियाणा के युवक का शव लक्ष्मणझूला क्षेत्र से बरामद किया है। मामले में परिजनों को सूचना दे दी गई है। शिवपुरी चौकी इंचार्ज सुनील पंत ने बताया कि बीते 29 जून की दोपहर रविंद्र पुत्र दलजीत निवासी बुपनिया थाना बादली, जिला झज्जर, हरियाणा गंगा में नहाते समय पानी की तेज लहरों में बह गया था। पानी में लापता युवक की तलाश में एसडीआरएफ टीम नदी में लगातार सर्च आपरेशन चला रही थी। बुधवार को रेस्क्यू टीम को सफलता मिली। गंगा में डूबे युवक का शव गौहरी घाट, कौडिया से बरामद कर लिया। बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

शेयर करें..