
देहरादून(आरएनएस)। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग की है। इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय में शिकायत दी। शिकायत में कहा कि बीते चार और छह जनवरी को गणेश गोदियाल ने फेसबुक और सार्वजनिक मंचों पर मंत्री रेखा आर्या के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उनके पति को जोड़ते हुए यह किया गया है। कहा कि इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी निंदनीय और असहनीय है। शिकायत में ऑडियो, वीडियो पेन ड्राइव और फेसबुक पोस्ट के स्क्रीनशॉट दिए गए हैं। शिकायत की प्रति कैंट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को भी भेजी गई है। शिकायत देने वालों में गजराज सिंह भाकुनी, भुवन जोशी, दीपक आर्या, भूपाल सिंह मेहरा, तुषार गर्ग, वदना आर्या और मीनाक्षी आर्या शामिल रहे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
