नलों में गंदा पानी आने से बीमारी का खतरा बढा, जनता परेशान

देहरादून(आरएनएस)।  लंढौर बाजार सहित लक्ष्मणपुरी में इन दिनों गंदे पानी की सप्लाई से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि गंदा पानी आने से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। जल संस्थान इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय निवासी दीपक सक्सेना ने कहा कि उनके घर के नल में विगत कई दिनों से मटमैला गंदा पानी आ रहा है, जिस कारण इसका उपयोग पीने के लिए नहीं किया जा सकता। इससे बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। पीने के लिए पानी बाजार से खरीद कर लाना पड़ रहा है। जल संस्थान को शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। स्थानीय निवास आशीष भट्ट ने कहा कि इस क्षेत्र में गंदा पानी आने से लोग स्वयं पानी में फिटकरी डाल कर उसको साफ करने का प्रयास कर रहे हैं। जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत का कहना है कि पानी की नई लाइन बिछी है हो सकता है उसमें मिटटी रही होगी। सूचना मिलने पर टैंक को खाली करवा दिया है। अब ताजा पानी आने पर जांच के बाद ही उसे सप्लाई किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!