गणाई गंगोली पॉलीटेक्निक में नए सत्र से खुलेगा फार्मेसी ट्रेड
पिथौरागढ़(आरएनएस)। गणाई गंगोली के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में नए सत्र से फार्मेसी ट्रेड शुरू होगा। नए ट्रेड के खुलने से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को फायदा मिलेगा। जिससे युवा क्षेत्र में रहकर ही फार्मेसी की पढ़ाई कर सकेंगे। रविवार को जिंप सदस्य चंदन वाणी ने बताया कि घटती छात्र संख्या के कारण पॉलीटेक्निक में संचालित आईटी ट्रेड बंद होने के कगार पर था। जिसे देखते हुए इस संबंध में उच्च शिक्षाधिकारियों से बातचीत की गई। जिस पर उन्होंने आईटी ट्रेड सुचारू रूप से संचालित करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही इसी सत्र से नया फार्मेसी ट्रेड चलाने की बात कही। जिले में पहला फार्मेसी ट्रेड यहां खुलने से क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त की। कहा कि फार्मेसी ट्रेड के खुलने से यहां के युवाओं को जिले से बाहर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। क्षेत्रवासियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी, विधायक फकीर राम टम्टा, पूर्व विधायक नारायण राम व मीना गंगोला, ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगोला, पूर्व विधायक प्रतिनिधि जेपी चन्याल, विधायक प्रतिनिधि दीपक मेहरा, भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश मेहता का आभार प्रकट किया।