गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहे ठाकुरपुर चायबाग के करीब दो सौ परिवार, ईई कार्यालय में किया प्रदर्शन
देहरादून(आरएनएस)। ठाकुरपुर के तहत चायबाग क्षेत्र के करीब दो सौ परिवार गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। सोमवार को प्रभावित लोगों ने बसंत विहार में पेयजल निगम की विश्व बैंक परियोजना इकाई के अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य अम्बीवाला मंजू नेगी के नेतृत्व में स्थानीय लोग वसंत विहार स्थित ईई कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करते हुए पेयजल निगम की कार्यप्रणाली का विरोध किया। मंजू नेगी ने बताया कि ठाकुरपुर के तहत स्थित चायबाग क्षेत्र में दो सौ परिवार निवास करते हैं। जिसमें चाय बाग के मजदूर शामिल हैं। इस क्षेत्र में विश्व बैंक परियोजना से नई पाइप लाइन बिछाई गई थी। लेकिन योजना पर काम हुए एक साल से ऊपर समय बीतने पर भी लाइन से लोगों को सुबह शाम एक-एक घंटा भी पानी नहीं मिल पा रहा। इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई है। 24 घंटे के दावे वाली यह योजना यदि एक घंटे भी ठीक से पानी न दे पा रही हो तो योजना पर सवाल खड़े होते हैं। गांव में स्वजल का टैंक व ट्यूबवेल है जो जर्जर हालत में है। गांव वाली भीषण गर्मी में इसी योजना से मिल रहे पानी पर आश्रित हैं। जब ट्यूबवेल खराब हो जाता है तो गांव वाले खुद ही इसे ठीक करवाते हैं। यदि ये ट्यूबवेल न होता तो क्षेत्र में पेयजल संकट बहुत गहरा हो जाता। विश्व बैंक परियोजना की नई लाइन में लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद पानी न मिलना गंभीर मामला है। ग्राम उम्मेदपुर में डंगवाल मौहल्ले में 1980 से रह रहे परिवारों को भी अभी तक नई लाइन से नहीं जोड़ा गया है। वहां भी पुरानी लाइन से पानी मिल रहा है। पेयजल निगम के ईई एम हसन ने प्रदर्शनकारियों को जल्द नई लाइन पर भरपूर पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। मौके पर अनिल डंगवाल, राजेश कुमार, अर्जुन सिंह, संदीप शर्मा, सुरेन्द्र नेगी, शिवांश थापा, छबिलाल, रमेश कुमार मौजूद रहे।