Site icon RNS INDIA NEWS

गला घोंटने से हुई थी उड़ीसा की युवती की मौत, हत्या कर जंगल में फेंका था शव

ऋषिकेश। उड़ीसा की युवती आरती भुई की मौत गला घोंटने से हुई है। हत्याकर युवती का शव जंगल में फेंका गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही युवती के पति की तलाश शुरू कर दी है।

बीते नौ दिसंबर गुरुवार की दोपहर को आईडीपीएल स्थित कृष्णानगर कॉलोनी तिराहे के पास जंगल में एक युवती का संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर मामले की जांच शुरू की थी। पुलिस ने युवती की शिनाख्त उड़ीसा निवासी आरती भुई (28) के रूप में की थी। जांच में पता चला कि आरती हरिद्वार में एक फैक्ट्री में काम करती थी। उसकी शादी संजय भारद्वाज निवासी बलिया उत्तर प्रदेश के साथ हुई थी। पति उसे कुछ समय पहले छोड़कर चला गया था।

आरती के पिता रविंद्र भुई ने बताया कि उनकी बेटी ने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था। इसके बाद उनका बेटी के साथ संपर्क नहीं था और ना उन्हें यह पता था कि उसने किससे शादी की है। जांच में जुटी पुलिस के सामने एक और बात सामने आई कि मृतका के पति की पहली पत्नी कृष्णानगर कॉलोनी, आईडीपीएल में रहती है। मृतका उसकी दूसरी पत्नी थी। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि ऋषिकेश एम्स में चिकित्सकों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि युवती की हत्या गला घोंटकर की गई थी। इस मामले में अब अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या की धारा और जोड़ दी गई है। उन्होंने बताया कि आरती के पति संजय भारद्वाज का पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हो जाने के बाद अब उसके पति और अन्य लोग से पूछताछ की जाएगी।


Exit mobile version