गांव में घुसे मगरमच्छ का रेस्क्यू कर नदी में छोड़ा

रुद्रपुर। शांतिपुरी के निकटवर्ती ग्राम घौराडाम निवासी अमर सिंह के घर के सामने अचानक मगरमच्छ आ गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी डौली अनिल कुमार जोशी को दी। उन्होंने शीघ्र वन विभाग की रेसक्यू टीम मौके पर भेजी। जेसीबी से रुके पानी के तालाब को खाली कराकर मगरमच्छ को रेस्क्यू कर उसे उसके सुरक्षित नदी में छोड़ा। इधर, डौली वन क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों को नदी में न जाने और खेत-खलिहानों में जाते समय सतर्क रहने की सलाह दी है। रेस्क्यू टीम में वन दरोगा कुलदीप पांडे, दिनेश पंत, शिव सिंह डांगी, सामूहिक कर्मी खडक़ सिंह कोरंगा, जगत सिंह मेहता, भूपेंद्र सिंह, गोविंद मेहता, अमजद खान, अर्जुन भाकुनी, बलबीर सिंह रहे।