गांजा तस्करी कर रहा युवक गिरफ्तार, 1.45 लाख का गांजा बरामद

अल्मोड़ा। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सल्ट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया, जो पिट्ठू बैग में करीब 1.45 लाख रुपये कीमत का गांजा ले जा रहा था। पुलिस ने युवक को मौके से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। मामला मंगलवार का है, जब सल्ट पुलिस की टीम नैल तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिया पर एक युवक पिट्ठू बैग के साथ खड़ा दिखाई दिया। पुलिस को संदेह हुआ तो युवक से बैग में रखे सामान के बारे में पूछताछ की गई। पहले तो उसने बहाने बनाए और कपड़े होने की बात कही, लेकिन जब बैग की तलाशी ली गई तो उसके अंदर 5.825 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान मुरादाबाद निवासी चमन सिंह के रूप में हुई, जो सराईखेत से गांजा खरीदकर मुरादाबाद ले जा रहा था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह इसे ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में था और खुद भी नशे का आदी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सल्ट थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यहाँ पुलिस टीम में अपर निरीक्षक लोमेश कुमार, हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह, कांस्टेबल रवि प्रताप और नरेंद्र सिंह शामिल रहे।