Site icon RNS INDIA NEWS

गबन का आरोपी फाईनेंस कंपनी कर्मचारी दबोचा

हरिद्वार। आमजन से किश्त के नाम पर ली गई रकम को फाईनेंस कंपनी में जमा न कराकर गबन कर लेने के आरोप में फरार चल रहे एक निजी फाईनेंस कंपनी के कर्मचारी को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने करीब 1.75 लाख की रकम का गबन किया था। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड आर्यनगर के शाखा प्रबंधक सुनील कुमार ने पिछले साल जुलाई माह में अपनी कंपनी के कर्मचारी अतुल कुमार शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि कर्मचारी अतुल रिकवरी का कार्य करता था। उसने फाईनेंस कंपनी से लोन ले चुके उपभोक्ताओं से 1.75 लाख की रकम लेकर उन्हें फर्जी रसीद थमा दी थी। इसका खुलासा तब हुआ था जब किश्त न जमा होने पर कंपनी ने उपभोक्ताओं से संपर्क साधा था। तब उपभोक्ताओं ने रसीदें कंपनी प्रबंधन को दिखाई थी। ज्वालापुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो आरोपी का अता पता नहीं चल सका था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद आरोपी कर्मचारी अतुल कुमार निवासी सब्जी मंडी सीतापुर को पकड़ लिया गया। बताया कि आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।


Exit mobile version