Site icon RNS INDIA NEWS

एफआरआई में हटाए कर्मचारियों का आंदोलन शुरू

देहरादून। एफआरआई से निकाले गए कर्मचारियों ने योग दिवस के मौके पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने योग की क्रियाएं की और उसके बाद धरना शुरू कर दिया। संस्थान की ओर से बजट न होने का हवाला देकर 231 संविदा कर्मचारियों को निकाला जा रहा है। अभी तक करीब 70 लोगों को निकाल दिया गया, इन्होंने पिछले 20 वर्षों से इस संस्थान में काम किया। भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर भी कर्मचारियों के समर्थन में धरने पर बैठे है। बताया कि संस्थान के डायरेक्टर को 10 दिन पहले एक ज्ञापन दिया गया था, जिसका संज्ञान संस्थान द्वारा नहीं लिया गया। इसीलिए एफआरआई के मुख्य गेट के बाहर बेमियादी धरना शुरू कर दिया गया है। जब तक कर्मचारियों की बहाली नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान प्रहलाद सिंह, सुनील कुमार, राजीव, सूर्यप्रकाश, विजय, राहुल ठाकुर, उपवन, पवन, अमित, बेला, विजय प्रकाश, राकेश कुमार, संग्राम सिंह, इंद्रसिंह, रोहित, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version