खनन सामग्री से लदी चार ट्रैक्टर-ट्रालियां सीज की

रुडकी। वन विभाग की ओर से अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की गई। खनन सामग्री से लदी चार ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ लिया। इसके बाद वाहनों को वन विभाग चौकी ले जाकर अवैध खनन की धाराओं में सीज कर दिया गया है। सुल्तानपुर क्षेत्र की गंगा में अवैध खनन होने की सूचना पर मंगलवार सुबह वन क्षेत्राधिकारी लक्सर गौरव अग्रवाल ने टीम के साथ मिलकर अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कार्रवाई की। इस दौरान कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्रालियों में खनन सामग्री लेकर भोगपुर से सुल्तानपुर होते हुए लक्सर की ओर जा रहे थे। टीम ने खनन सामग्री से लदी ट्रैक्टर-ट्राली को सुल्तानपुर के निकट रोक लिया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली चालक से खनन सामग्री संबंधित बिल आदि की जानकारी की गई, तो उनके पास खनन सामग्री का बिल नहीं मिला। जिसके बाद टीम अवैध खनन सामग्री से लदी चारों ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकडक़र वन विभाग चौकी भोगपुर ले गए। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अवैध खनन सामग्री से लदी चारों ट्रैक्टर-ट्रालियों को संबंधित धाराओं में सीज कर दिया गया है।अब ट्रैक्टर-ट्राली स्वामियों की जानकारी जुटाई जा रही है। जानकारी के बाद इनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।