फोर्ती गांव की ज्योति बनीं सेना में लेफ्टिनेंट

चम्पावत। लोहाघाट के निकटवर्ती फोर्ती गांव की ज्योति उपाध्याय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं। उनकी इस उपलब्धि पर गांव और नगर के लोगों ने खुशी जताई है। बीते शनिवार को ज्योति ने चेन्नई में पासिंग आउट की। सेवानिवृत सूबेदार सतीश उपाध्याय और गृहणी कमला उपाध्याय की बेटी ज्योति ने प्रारंभिक शिक्षा रुड़की से हासिल की। बाद में उन्होंने देहरादून से बीएड किया। ज्योति ने दूसरे प्रयास में सीडीएस परीक्षा पास की। शनिवार को चेन्नई में ज्योति ने पासिंग आउट की। ज्योति की पहली नियुक्ति पश्चिम बंगाल में हुई है। ज्योति ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों और गुरुजनों को दिया है। ज्योति की सफलता पर चाचा भुवन उपाध्याय, नवीन उपाध्याय, राजेंद्र उपाध्याय, मोहन उपाध्याय, राकेश बगौली, शेखर पुनेठा, शंकर दत्त बगौली, चंद्रशेखर बगौली आदि ने खुशी जताई।