03/08/2022
वन विभाग के चेकपोस्ट में घुसा कैंटर

काशीपुर। तेज गति कैंटर दोराहा यूपी बॉर्डर पर खाली पड़े वन विभाग के चेक पोस्ट में जा घुसा। इससे पूरा चेकपोस्ट क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद कैंटर चालक फरार हो गया। दोराहा यूपी बॉर्डर पर विन विभाग ने अपना चेकपोस्ट बनाया हुआ है। लंबे समय से यह चेक पोस्ट खाली है। मंगलवार की देर रात यूपी की ओर से आ रहे तेज गति कैंटर अनियंत्रित होकर चेकपोस्ट में घुस गया। गनीमत रही कि घटना के वक्त चेकपोस्ट में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में कैंटर में बैठी सवारियां मामूली रूप से चोटिल हो गई। घटना के बाद चालक कैंटर छोड़कर मौके से फरार हो गया।