21/07/2024
कार्यदेशक/सर्वेयर शिशिक्षु (फोरमैन अनुदेशक) परीक्षा 07 अगस्त को
हरिद्वार(आरएनएस)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यदेशक/सर्वेयर शिशिक्षु (फोरमैन अनुदेशक) परीक्षा-2023 की लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन सात अगस्त, 2024 को कराया जाएगा। इस परीक्षा के लिए उत्तराखण्ड राज्य के दो जनपदों (हरिद्वार एवं नैनीताल) में परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि इस परीक्षा के लिए औपबन्धिक रूप से अर्ह अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र 24 जुलाई से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।