फूड डिलीवरी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय के साथ लूटपाट

रुड़की(आरएनएस)।  फूड डिलीवरी कंपनी के एक डिलीवरी ब्वॉय को बदमाशों ने तमंचे के बल पर आतंकित कर उसके साथ लूटपाट की। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। शुक्रवार की रात को फूड डिलीवरी कंपनी के एक डिलीवरी ब्वॉय को आसफनगर नहर पटरी पर ऑर्डर ले जाते समय दो युवकों ने लिफ्ट लेने के बहाने रोका। जैसे ही उसने मोटरसाइकिल रोकी तो आरोपियों ने उसके साथ छीना झपटी शुरू कर दी। इसी के साथ उनके कुछ अन्य साथी बाइक पर सवार होकर पीछे से आ गए तथा उन्होंने तमंचे के बल पर आतंकित करते हुए डिलीवरी ब्वॉय का मोबाइल फोन तथा उसका बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए। पीड़ित दीपक कुमार निवासी ग्राम अकबरपुर माजरा थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने शनिवार को पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि वह रात्रि 10:45 बजे ऑर्डर डिलीवर करने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में रोक कर उनके साथ बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। बदमाश मोबाइल फोन, पांच सौ रुपये की नकदी तथा बैग जिसमें उसका अन्य दस्तावेज आदि थे लूट कर ले गए। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
फूड डिलीवरी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय द्वारा जिस प्रकार का घटनाक्रम बताया गया है ठीक उसी प्रकार का घटनाक्रम तीन दिन पूर्व मंगलौर भगवानपुर मार्ग पर नहर पुल के पास झबरेड़ा क्षेत्र के गांव लाठरदेवा शेख निवासी सलमान तथा उसके साथी दानिश के साथ भी घट चुका है। इस घटनाक्रम में भी बदमाशों ने स्कूटी सवारों को रोककर उनसे लिफ्ट मांगी थी। बाद में उनके अन्य साथी सड़क के नीचे से निकल आए थे। जिन्होंने उन पर फायर झोंक दिया था। जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों घटनाओं में एक ही गैंग का हाथ हो सकता है।