फायर उपकरण न मिलने पर फार्मा कंपनी के खिलाफ मुकदमा

विकासनगर(आरएनएस)।  कंपनी में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ होने के बाद भी अग्निशमन के कोई इंतजाम न होने पर सेलाकुई स्थित एक फार्मा कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा अग्निशमन अधिकारी इसम सिंह की तहरीर पर दर्ज किया किया गया है। थाना प्रभारी सेलाकुई शैंकी सिंह के मुताबिक तहरीर में अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि 25 जून को उन्होंने क्यूवी केयर जेनेटिक मेडिसिन कंपनी फार्मासिटी सेलाकुई का औचक निरीक्षण किया था। कंपनी में आईसो प्रोफाइल अल्कोहल 200 लीटर के 35 ड्रम और एथनोल की 50 पेटी पाई गई। दोनों अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ हैं। बताया कि कंपनी में काफी संख्या में कर्मचारी रहते हैं। लेकिन कंपनी में अग्निशमन की कोई व्यवस्था नहीं पाई गई। ऐसी अवस्था में अगर संस्थान में आग की घटना होती है, तो भारी जान-माल का नुकसान हो सकता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के बाद कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।