फायर झोंकने के आरोप में युवक गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)।  तमंचे से फायर कर दबंगई दिखाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। धर्मपुर इकबालपुर निवासी सतवीर ने दुकान पर फायर करने के आरोप में अदनान पुत्र अलीखान निवासी ग्राम बालेकी यूसुफपुर, थाना भगवानपुर व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि नाबालिग युवकों का ट्यूशन पढ़ने के दौरान विवाद हुआ था। युवक को डराने के लिए आरोपी अदनान ने सुहेल व तीन अन्य नाबालिक साथियों के साथ मिलकर इकबालपुर में दुकान पर तमंचे से फायर किया था। पुलिस ने अदनान को 315 बोर के तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में इकबालपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार तथा कांस्टेबल वीरेंद्र शर्मा मौजूद रहे।