पीएम फसल बीमा योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना के विशेष कैंप लगेंगे

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना हेतु जनपद के सभी न्याय पंचायतों में विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि दिनॉंक 21 अक्टूबर, 2020 से 04 नवम्बर, 2020 तक जनपद के प्रत्येक न्यायपंचायत पर अभियान चलाकर विशेष कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन कैम्पों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं किसान के्रडिट कार्ड की जानकारी देने के साथ-साथ कृषकों से सम्बन्धित योजनाओं के आवेदन पत्र भी प्राप्त किये जाएगें। इन विशेष कैम्पों का आयोजन प्रात: 11:00 बजे से अपरान्ह् 2:00 बजे के मध्य किया जायेगा। इन कैम्पों में विभागीय स्टॉल भी लगाकर कृषकों को लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे स्वयं अथवा अपने अधीन अधिकारी के माध्यम से आयोजित होने वाले विशेष कैम्पों में अनिवार्य रूप से भाग लेना सुनिश्चित करेंगे ताकि जनपद हेतु आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति की जा सके। उन्होंने बताया कि कोराना संक्रमण के दृष्टिगत राज्यध्केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाये रखने एवं मास्क, सैनिटाईजर एवं अन्य सुरक्षा सम्बन्धी गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाय।