फसल बीमा भुगतान को 12 करोड़ 85 लाख रुपये क्षतिपूर्ति धनराशि मिली
पिथौरागढ़। अतिवृष्टि से तबाह फसल के लिए पिथौरागढ़ व चंपावत के किसानों को 12करोड़ से अधिक की धनराशि क्षतिपूर्ति में मिलेगी। पहली बार सीमांत पिथौरागढ़ व चंपावत के किसानों को सहकारी बैंक फसल बीमा के तहत इतनी बड़ी धनराशि बतौर क्षतिपूर्ति देगा। पिथौरागढ़-चंपावत के 9 हजार147 किसानों को दैवीय आपदा,ओलावृष्टि,अतिवृष्टि से हुए फसलों के नुकसान के लिए सहकारी बैंक बीमा की राशि देगा। सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनोज सिंह सामंत ने बताया कि दोनों जिलों के काश्तकारों के फसल बीमा के भुगतान के लिए बैंक को 12 करोड़ 85 लाख की क्षतिपूर्ति की धनराशि मिल गई है। कहा यह धनराशि कास्तकारों के बचत खातों में भेजी जा रही है।सामंत ने कहा कि किसानों को अधिक से अधिक फसलों का शतप्रतिशत बीमा करवाना चाहिए। जिससे दैवीय आपदा,मौसम की मार से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए राहत मिल सके। सहकारी बैंक के महाप्रबंधक मनोहर सिंह भण्डारी ने कहा कि इस धनराशि का भुगतान बैंक की सभी शाखाओं के माध्यम से सीधे किसानों के खातों में किया जाएगा।