फर्जी तरीके से बने श्रमिक कार्ड निरस्त होंगे

ऋषिकेश। श्रम विभाग ऋषिकेश में फर्जी तरीके से बने श्रमिक कार्डों को निरस्त करने की कार्रवाई करेगा। जल्द सूची तैयार कर कार्डों की जांच शुरू की जाएगी। सहायक श्रम आयुक्त केके गुप्ता ने बताया कि पिछले 4 साल में ऋषिकेश में सक्रिय एजेंटों ने उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत अपात्र लोगों के भी फर्जी तरीके से श्रमिक कार्ड बनाए हैं। यही नहीं श्रमिक कार्ड के एवज में 2 से 3 हजार की रकम भी वसूली है। साथ ही श्रमिक कार्ड देकर श्रम विभाग से कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भी झांसा दिया। यही वजह है कि फर्जी श्रमिक कार्ड धारकों को कार्यालय के कई चक्कर काटने के बाद भी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला। मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने कुछ कार्डों का भौतिक सत्यापन किया तो यह फर्जी पाए गए। अधिकांश कार्ड धारकों के आवेदन के साथ संलग्न निर्माण कार्य अनुभव आदि दस्तावेज फर्जी निकले। धांधली से बने श्रमिक कार्डों पर विभागीय कार्रवाई को प्रभावित करने के लिए कुछ लोग तहसील स्थित सहायक श्रमायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। सहायक श्रमायुक्त केके गुप्ता ने बताया इस तरह के आंदोलन से जांच प्रभावित नहीं होगी। फर्जी कार्ड निरस्त होंगे ताकि पात्र लोगों को योजना का लाभ मिल सके। श्रम कार्ड के लिए पंजीकरण से लेकर कार्ड बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन है।