फर्जी आईडी बनाकर युवती के नाम से अश्लील मैसेज भेजे

रुड़की।  ऐप के माध्यम से मोबाइल फोन को हैक कर फर्जी आईडी तैयार की गई। उसी के जरिए युवती को अश्लील मैसेज भेजे गए। विरोध करने पर आरोपी ने युवती के साथ अभद्र व्यवहार किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी युवती के मोबाइल फोन को ऐप के माध्यम से हैक कर लिया गया। उसने फर्जी आईडी तैयार की। उस आईडी से अश्लील संदेश भेजने लगा। पहले तो लोक लाज के डर से युवती खामोश रही। लेकिन जब वह काफी परेशान हो गई तो उसने पूरी घटना से परिजनों को अवगत कराया। परिजनों ने आरोपी के फोन नंबर पर संपर्क कर उसे ऐसा करने से मना किया तो आरोपी और अधिक अभद्रता करने लगा। जिसके बाद पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना शहर चौकी प्रभारी मनोज कुमार को सौंपी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।