फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज भेजे

रुड़की।  सोशल मीडिया पर फर्जी फेसबुक आईडी और फर्जी व्हाट्सएप आईडी बना कर अश्लील संदेश भेजे जा रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। ग्राम टांडा भंनेड़ा निवासी मोहम्मद अलीम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो दिन पूर्व उसके नाम से व्हाट्सएप तथा फेसबुक की फर्जी आईडी तैयार कर उस पर अश्लील मैसेज फ्लैश किए जा रहे थे। पीड़ित का कहना है कि जब उसको इस बात का पता लगा तो उसने पहले इस मामले की अपने स्तर से खोजबीन की। पता चला कि पूरा मामला राजनीति से जुड़ा हुआ है। जिसके चलते उसने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में कहा गया कि अज्ञात आरोपियों द्वारा उसकी फर्जी आईडी बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील बातें लिखकर इंटरनेट पर डाली जा रही है। जबकि उसके द्वारा इस प्रकार की किसी भी आईडी का संचालन नहीं किया जा रहा है। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा का कहना है कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।