फर्जी दस्तावेजों से युवक के नाम पर खरीदा वाहन

देहरादून(आरएनएस)।  दून निवासी एक व्यक्ति के नाम पर दो लोगों ने फर्जी तरीके से वाहन खरीद लिया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय से नोटिस डिमांड पत्र प्राप्त होने पर धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। थानाध्यक्ष डालनवाला राकेश गुसाईं ने बताया कि बृजभूषण शर्मा निवासी साकेत कॉलोनी देहरादून ने तहरीर दी कि उन्हें एआरटीओ ऋषिकेश से एक नोटिस डिमांड पत्र प्राप्त हुआ था। इसमें एक जुलाई 2018 से 31 दिसंबर 2020 तक 19440 एमवी टैक्स का विवरण अंकित है। उन्होंने बताया कि उन्होंने न वाहन क्रय किया और न ही उनके द्वारा उसका संचालन किया जा रहा है। आरोप लगाया कि जगदम्बा फाइनेंसर शॉप गांधी रोड, देहरादून और संजय चमोली निवासी डोईवाला द्वारा षडयंत्र कर उनके नाम पर वाहन खरीदा गया। उन्होंने कहा कि तत्काल उक्त वाहन का संचालन रोका जाए, साथ ही वाहन सीज कर संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि उनके हस्ताक्षर दस्तावेजों में जाली तरीके से किए गए हैं। उन्होंने आरोपियों से जान माल का खतरा भी बताया है। उन्होंने बताया कि इस बाबत सात जुलाई 2023 को उन्होंने एसएसपी से शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version