फर्जी कागजात दिखाकर जमीन हड़पी
रुद्रपुर। रम्पुरा मॉडल कॉलोनी के पास फर्जी अभिलेखों के आधार पर आरोपियों ने पीड़ित की जमीन हथिया ली। पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत की। मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जहां पर कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। रम्पुरा निवासी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि उसका 167.28 वर्ग मीटर में प्लाट है। जिसके पूरब में यहां रहने वाले आरके पांडेय का प्लाट है। जिसका रास्ता 20 फिट उत्तर में और दक्षिण में एक प्लाट मेन बाजार निवासी जयचंद्र जैन पुत्र रामचंद्र का है। यह प्लाट उन्होंने कागजी कार्रवाई कर 21 अप्रैल 2004 में क्रय किया था। जिसका बैनामा भी उसके पास है। विनोद ने बताया कि उसके स्वामित्व एवं कब्जे वाले भूखंड की चौहद्दी अंकित कर पारस चुघ पुत्र राधेश्याम ने अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए अपना भूखंड बताकर फर्जी कागजात दिखाकर बैनामा 6 अप्रैल को अपने हक में विक्रय कर दिया। इसको लेकर उसने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। जिसके बाद उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जहां पुलिस ने जांच कर रम्पुरा निवासी पारस चुघ और अंकित बाठला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।