फेक आइडी से अश्लील मैसेज भेजने पर केस दर्ज

देहरादून। फेक आइडी से पिता और भाई की फाटो लगाकर मैसेज भेजने के आरोप में पटेलनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि महिला की व्हाट्सएप नंबर पर अश्लील मैसेज भी भेजे जा रहे है। हरबजवाला पटेलनगर निवासी एक युवक ने शिकायत कर बताया कि उनके पिता और भाई की तस्वीर लगाकर मैसेज और फोटो भेजी जा ही है। युवक ने आरोप लगाया कि उनकी माता को गंदे और अश्लील मैसेज, फोटो आरोपी भेज रहा है। आरोप लगाया कि परिवार वालों की फोटो का प्रयोग करते हुए अश्लील व गन्दे मैसेज का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिससे परिवार को सामाजिक व मानसिक रुप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।