फैक्ट्री से स्क्रैप चोरी में तीन गिरफ्तार

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली के औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री से स्क्रैप चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी का सामान बरामद होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसकी मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री गंगा एक्सट्रसन में एल्युमिनियम सेक्शन मैन्युफैक्चरिंग का कार्य होता है। घटना बीते 27 फरवरी की है, जब रात में फैक्ट्री परिसर से एल्युमिनियिम स्क्रैप चोरी कर लिया गया। सीसीटीवी में एक ई-रिक्शा में सामान को लादकर ले जाते हुए आरोपी दिखाई दे रहे थे। प्रबंधक सामवेद कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया था। औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया कि आरोपी विकास प्रसाद निवासी गोपालगंज बिहार हाल निवासी रामधाम कालोनी रानीपुर, दिनेश निवासी ग्राम फीना शिथला कलां, बिजनौर, प्रमोद सिंह निवासी गोकल नगर श्यामपुर भगतपुर मुरादाबाद हाल निवासी रामधाम कालोनी को गिरफ्तार किया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version