फैक्ट्री से कॉस्मेटिक का सामान चुराने वाले पांच गिरफ्तार

रुडकी। फैक्ट्री कर्मचारियों ने मिलकर लाखों रुपये का कॉस्मेटिक का सामान चोरी किया था। आरोपियों से 4.53 लाख का सामान बरामद किया गया है। बिना जांच पड़ताल के फैक्ट्री में लोगों को रखने के आरोप में ठेकेदार पर पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम दिया गया है। सिविल लाइंस कोतवाली में प्रेस वार्ता कर एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि कुलदीप वर्मा ने तहरीर देकर बताया था कि प्रीतम इंटरप्राइजेज से लॉरियल कंपनी के 138 कॉस्मेटिक सामान के पैकेट चोरी हो गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगालने के अलावा संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी थी। शुरुआती जांच में ही कर्मचारियों पर चोरी का संदेह जताया जा रहा था। पुलिस ने कर्मचारियों से पूछताछ की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। नीशू कुमार और सिकंदर निवासी नंदी फिरोजपुर कोतवाली देहात जिला सहारनपुर, संदीप कुमार निवासी लण्डोरा टिकोला थाना ननौज जिला सहारनपुर, रजत निवासी तैयबपुर बड़ा जटौल थाना देवबंद जिला सहारनपुर और अनुज कुमार निवासी बलियाखेड़ थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, सतीश शाह, गीतम, ललित यादव, जुगल भट्ट और देवेंद्र सिंह शामिल रहे।

शेयर करें..