फैक्ट्री बस रोक महिला श्रमिकों से छेड़छाड़, चालक से मारपीट

रुद्रपुर। सिडकुल फैक्ट्री की बस को रोककर दो आरोपियों ने चालक से मारपीट की। आरोपियों पर बस में सवार महिला फैक्ट्री श्रमिकों से भी छेड़छाड़ का आरोप है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बहेड़ी बरेली क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसके पति हरजिंदर सिंह सिडकुल की बस में चालक है। दो दिन पूर्व वह फैक्ट्री में कार्यरत महिला श्रमिकों को बस से लेकर आ रहा था। आरोप है कि शक्तिफार्म के ग्राम कुसमोठ के पास जसवीर सिंह निवासी पिपलिया शक्तिफार्म, राजू सिंह पुत्र संता सिंह निवासी शक्तिफार्म ने जबरन बस को रोककर उसके पति हरजिंदर सिंह से मारपीट की। आरोपियों ने बस में सवार महिला श्रमिकों के साथ छेड़छाड़ की और बस को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट, छेडख़ानी व तोडफ़ोड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।