ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

अल्मोड़ा। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड के दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जॉच (एफ0एल0सी0) का कार्य जिला निर्वाचन कार्यालय में सम्पादित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना सिंह ने आज निर्वाचन कार्यालय पहुॅचकर एफएलसी कार्य का निरीक्षण कर इस कार्य में लगे कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जनपद में एफएलसी का कार्य 20 सितम्बर से चल रहा है। विधानसभा निर्वाचन के लिए जनपद में 1514 बी0यू0, 1473 सी0यू0 व 1505 वीवीपैट की जॉच आयोग के मानकों के अनुरूप सम्पादित की जा रही है। अभी तक 791 बी0यू0, 817 सी0यू0 और 1089 वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जॉच की जा चुकी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार जनपद के सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को प्रथम स्तरीय जॉच के अवलोकन हेतु आमंत्रित किया गया है वे प्रत्येक दिन आकर प्रथम स्तरीय जॉच का अवलोकन करें। इस दौरान उप निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी सी0एस0 मर्तोलिया, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शंकर राम आदि उपस्थित रहे।