30 सितंबर को हिंदी पखवाड़े पर ईपीएफओ का कार्यक्रम

देहरादून। राजभाषा विभाग के निर्देशानुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून की ओर हिन्दी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में भविष्य निधि कार्यालय देहरादून की ओर से 30 सितंबर को ओएनजीसी अकादमी ऑडिटोरियम कौलागढ़ रोड पर हिन्दी पखवाड़े के समापन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसमे कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे। साथ ही अपनी प्रस्तुतियां भी देंगे। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त विश्वजीत सागर ने बताया कि हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।