ईएमए ने 6-11 वर्ष के बच्चों के लिए मॉडर्ना वैक्सीन को दी मंजूरी

ब्रसेल्स। यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) ने छह से 11 साल के बच्चों के लिए मॉडर्ना कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। ईएमए के अधिकारी मार्को कैवेलरी ने गुरुवार को कहा कि छोटे बच्चों को बड़े बच्चों तथा वयस्कों को दी जाने वाली वैक्सीन की आधी खुराक दी जाएगी।
कैवेलरी ने बताया कि मॉडर्ना शॉट को उन लोगों को बूस्टर डोज के रूप में दिये जाने की भी सिफारिश की जा रही है, जिन्हें अन्य टीके लगे हैं। बच्चों को पहले फाइजर/बायोएनटेक के टीके दिये गए थे, जो कि ईएमए द्वारा पांच साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए मंजूर की गई एकमात्र वैक्सीन थी।
ईएमए ने 12 वर्ष और उससे अधिक आयु वालों के लिए फाइजर/बायोएनटेक वैक्सीन के बूस्टर शॉट्स की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि 4,00,000 से अधिक बच्चों को वैक्सीन लगाने वाले इजऱाइल और अमेरिका सहित कई देशों के आंकड़ों से पता चला है कि 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बच्चों में फाइजर/बायोएनटेक वैक्सीन की तीसरी डोज सुरक्षित और प्रभावी है।