एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत

ऋषिकेश। एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक शनिवार देर शाम सदानंद मार्ग, ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति की अचानक तबियत बिगड़ गई। सूचना पर 108 एंबुलेंस सेवा उन्हें लेकर राजकीय चिकित्सालय पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसकी शिनाख्त पुरुषोत्तम (40) पुत्र रामप्रताप शर्मा के रूप में कराई है। मामले में छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस परिजनों से भी बात कर रही है। दूसरी ओर शनिवार शाम संदिग्ध हालत में घायल राम सिंह पुत्र काशीराम निवासी जीवनीमाई रोड, ऋषिकेश को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है। अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है।