1.15 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, कार सीज

अल्मोड़ा। नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रचिता जुयाल, के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारी व एसओजी/एएनटीएफ टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ 27 फरवरी की प्रातः थाना क्षेत्र बाड़ेछीना तिराहे पर चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK-01-D-0442 आल्टो कार को रोककर चैक करने पर चालक दीपक सिंह नेगी (21 वर्ष) पुत्र किशन सिंह नेगी निवासी खिरोली, थाना लमगड़ा, जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से 17 पेटी अवैध अग्रेजी शराब बरामद होने पर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार करते हुए वाहन कार को सीज कर थाना धौलछीना में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक की गई है।
मामले में थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने बताया कि अभियुक्त बाड़ेछीना की ओर से अवैध शराब कार में भरकर धौलछीना के आस-पास के गाँवों में ऊँचे दामों में बेचकर अधिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से ले जा रहा था चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आया। बरामद शराब की कीमत एक लाख पन्द्रह हजार रुपये आंकी गई है। यहाँ पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार, एएसआई गोकुल प्रसाद, हैड कांस्टेबल प्रकाश, हैड कांस्टेबल धीरेन्द्र बड़ाल, कांस्टेबल दिनेश पपोला, थाना धौलछीना से शामिल रहे।


शेयर करें