1.15 लाख कीमत की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने 01 किलो से ज्यादा चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद माल की कीमत 1.15 लाख रूपये बताई गई है। एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु के नेतृत्व में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ मंहत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार नशे के कारोबार पर प्रहार किया जा रहा है। इसी क्रम में गत दिवस मोरनौला चौकी क्षेत्र शहरफाटक बाजार के पास चेकिंग की गई। इस दौरान आरोपी अनिल कुमार (29 वर्ष) पुत्र भजन लाल निवासी ग्राम बिहारीपुर अब्दुल रहमान थाना क्योलड़िया, जिला बरेली, यूपी के कब्जे से 1 किलो, 150 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ मंहत ने बताया कि आरोपी रुद्रपुर सिडकुल में कंपनी में नौकरी करता है। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह चरस बेड़चूला, मुक्तेश्वर से किसी व्यक्ति से खरीद कर लाया है। जिसे वह अपने गांव बरेली ले जाकर थोड़ा-थोड़ा मात्रा में लोगों को बेचकर अधिक धन कमाना चाहता था। आरोपी चरस जिस किसी व्यक्ति से खरीद कर लाया है, उक्त संबंध में विवेचना की जा रही है। संलिप्तता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। यहाँ पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत, प्रभारी चौकी मोरनौला उप निरीक्षक संजय जोशी, हेड कांस्टेबल ललित मोहन जोशी, देवराज सिंह, दिनेश कार्की तथा कांस्टेबल गिरीश प्रसाद शामिल रहे।


Exit mobile version