1.11 किलो स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून(आरएनएस)।   स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने हरिद्वार में 01 किलो 110 ग्राम स्मैक के साथ एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसका एक साथ मौका देखकर फरार हो गया। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में नशे की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री के आदेश पर अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में रविवार को एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स(एएनटीएफ) द्वारा मंगलौर हरिद्वार में दबिश दी गई। इस दौरान मोहम्मद बिन कासिम पुत्र जाफर खान निवासी ग्राम खेलम थाना अलीगंज बरेली उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई। इस दौरान उसका साथी सलमान पुत्र जहांगीर निवासी पीरपुरा थाना मंगलौर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। कासिम ने पूछताछ में बताया कि वो बरेली से स्मैक लेकर आया था, जो मंगलौर में सलमान को दी जानी थी। सलमान के जरिए उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में इसकी सप्लाई होनी थी। सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में एसटीएफ की अभी तक की ये सबसे ज्यादा स्मैक बरामदगी है।