एक करोड़ रुपये के सड़क निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करेगा पंचायती राज विभाग

ऋषिकेश। ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की हालत जल्द सुधरेगी। इसके लिए पंचायती राज विभाग एक करोड़ रुपये के सड़क निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करेगा। इसमें खांडगांव, प्रतीतनगर, रायवाला, हरिपुरकलां और छिद्दरवाला की 11 सड़कें शामिल हैं।
रविवार को विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है। 102.91 लाख रुपये की लागत से पंचायती राज विभाग क्षेत्र की 11 सड़कों का निर्माण करने वाला है। सड़कों के निर्माण के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया सहित आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। शीघ्र ही सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ किये जाने के लिए शिलान्यास कार्यक्रम किया जाएगा। बताया कि 9.98 लाख एवं 9.99 लाख रुपए की लागत से खांडगांव में दो सड़कें, 9.75 लाख एवं 9.80 लाख की लागत से प्रतीतनगर में दो सड़कें, 9 लाख एवं 6.50 लाख की लागत से रायवाला में दो सड़कों का निर्माण, 9.50 लाख, 10 लाख एवं 9.66 लाख की लागत से हरिपुर कलां में तीन सड़कों का निर्माण, 9.50 लाख एवं 9.25 लाख रुपये की लागत से छिद्दरवाला में दो सड़कों का निर्माण कार्य किया जाना है। अच्छी सड़कें विकास का परिचायक है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए अच्छी सड़कें जरूरी हैं। उन्होंने पंचायतीराज मंत्री अरविंद पांडे का बजट के लिए आभार व्यक्त किया है।